दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां तेज है। कर्तव्य पथ पर शानिवार सुबह भी 26 जनवरी को होने वाली परेड की रिहर्सल जारी रही।दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार सुबह लगभग जीरो विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा छाया रहा।दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर ट्रैफिक में कुछ बदलाव किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी शेयर की है।दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों को जांचने के लिए शुक्रवार को मॉक ड्रिल, गश्त और ड्रोन से निगरानी शुरू की है। सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से विजय चौक और इसके आस-पास के इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है।
Read also-उत्तर प्रदेश: लखनऊ, प्रयागराज समेत कई शहरों में घना कोहरा- मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया
गणतंत्र दिवस परेड 2024 की रिहर्सल दिल्ली में कर्तव्य पथ पर शनिवार को भी जारी रही। पारा 7.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने के बीच सुरक्षा बलों के विभिन्न विंगों के बैंड रिहर्सल में प्रदर्शन करते देखे गए। जब सेनाएं पूरी शान के साथ मार्च कर रही थीं तो राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की परत छाई हुई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
