(ओपी शुक्ला): दिल्ली में अपराधिक घटनाओं के मामले लगातार आ रहें है। इसी बीच दिल्ली के रनहोला थाना पुलिस ने एक सक्रिय चोर व स्नैचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 1 बटन-दार चाकू, 1 चोरी की मोटर साइकिल और 1 चोरी का मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस के एक्शन ने इस मामले में बड़ी जीत हासिल की है। आरोपी के पकड़े जाने से लगभग 9 मामले और सॉल्व हुए हैं । वहीं आरोपी इलाके का घोषित BC है।
आउटर दिल्ली के रनहोला थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत काम करते हुए, रन्होला थाना पुलिस टीम ने 1 सक्रिय चोर व स्नैचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अशोक उर्फ हनी सिंह निवासी नंगली विहार एक्सटेंशन, प्रधान वाटिका का रहने वाला है। आरोपी के पास से 1 बटन-दार चाकू, 1 चोरी की मोटर साइकिल और 1 चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक देर शाम खेड़ी बाबा पुल के पास पुलिस कर्मी गस्त करते पहुंचे जहां उसकी नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी, जो अपनी जेब में कुछ छिपा रहा था।
पुलिस कर्मियों को देख वह पलटा और भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। बुरी संगत के कारण वह ड्रग्स और शराब में लिप्त हो गया और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने अपराध करना शुरू कर दिया। उसने यह बटन-दार चाकू अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था, जो उसे गंदा नाला के पास मिला था, जिसका उसे पता नहीं है। उसने अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल होने का खुलासा किया। जहां आरोपी के पकड़े जाने से लगभग 9 अपराधिक मामले सॉल्व हुए हैं। वहीं आरोपी इलाके का घोषित BC है।
Read also:राजधानी दिल्ली में एक सितंबर यानी आज से फिर पुरानी आबकारी नीति हुई लागू
फिलहाल रनहोला थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । और मामले की जांच कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
