75th Republic Day: दुनिया में एकमात्र सेवारत घुड़सवार रेजिमेंट ने शुक्रवार को कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया61वीं घुड़सवार सेना की टुकड़ी का नेतृत्व मेजर यशदीप अहलावत ने किया।1953 में स्थापित ये दुनिया में एकमात्र सेवारत घुड़सवार रेजिमेंट है।घुड़सवार सेना के पीछे मुख्य युद्धक टैंक टी-90 ‘भीष्म’, एनएजी मिसाइल प्रणाली, डीआरडीओ के स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया टैंक विध्वंसक शामिल था।बख्तरबंद वाहनों के बाद स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित मध्यम दूरी के पिनाका मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का दिखाया गया।घुड़सवार सेना के पीछे कुल 11 मशीनीकृत कॉलम और 12 मार्चिंग टुकड़ियां थीं। इसके बाद आर्मी एविएशन कोर के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टरों से फ्लाई-पास्ट किया गया।
Read also-75वें गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा फहराया
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
