Delhi Air pollution: दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बुधवार सुबह थोड़ा सुधार हुआ। सुबह साढ़े आठ बजे वायु गुणवत्ता को “खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यनि सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे का औसत एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 297 था।इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई इलाकों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया था। छह से आठ दिसंबर तक हवा की गुणवत्ता फिर से “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंचने की संभावना है।मौसम विभाग ने बुधवार को आसमान साफ रहने और सुबह मध्यम कोहरा रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
Read also-बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 68वीं पुण्यतिथि मना रहा देश, पीएम मोदी ने किया नमन
एनसीआर की हवा की सेहत बिगड़ रही है।केंद्र व दिल्ली सरकार की सख्ती के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में लोग दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।दिल्ली में रविवार को हुई बारिश के बाद से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है। इस कारण वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट भी दर्ज की गई है. जो वायु गुणवत्ता सूचकांक पहले 400 के पार था और गंभीर श्रेणी को दर्शाता था। वहीं बारिश के बाद एक्यूआई 200-300 के बीच बना हुआ है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
