दिल्ली(अनमोल कुमार सैन)। राजधानी दिल्ली में बाइक पर निकाली गई रैली को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्रियों प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाई। रैली लाल किले से शुरू होकर विजय चौक पर खत्म हुई। जहां सत्ता पक्ष के सांसदों ने बाइक रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं विपक्षी सांसद गायब रहे। वहीं दिल्ली के लालकिले पर तिरंगा यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन न करना मनोज तिवारी को भारी पड़ गया। क्योंकि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 41000 रुपये का चालान किया गया है, चालान कटने के बाद मनोज तिवारी ने ट्विटर अकाउंट पर माफी मांगी है। Manoj Tiwari latest news hindi,
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को मोटरसाइकिल रैली के दौरान हेलमेट न लगाना मंहगा पड़ गया है, दरअसल बुधवार के दिन लालकिले से निकाली गई ‘हर घर तिरंगा’ मोटरसाइकिल रैली के दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिसपर कई आम लोगों ने सवाल भी उठाए थे, साथ ही वो बिना लाइसेंस के बाइक चला रहे थे और उनके पास पॉल्यूशन सार्टिफिकेट भी नहीं था। बाइक की हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट भी नहीं थी। जिसके बाद दिल्ली यातायात पुलिस ने उन पर कार्रवाई करते हुए कई जुर्माने लगाए, जुर्माना वाहन मालिक और मनोज तिवारी दोनों पर लगाया गया है। Manoj Tiwari latest news hindi,
Read also: बुराड़ी मैदान में पानी भरने के कारण मानव तिरंगा बनाने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित
मनोज तिवारी पर बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर 1 हजार रुपये, गाड़ी का पॉल्यूशन सार्टिफिकेट नहीं होने पर 10 हजार रुपये। तथा बिना लाइसेंस बाइक चलाने पर 5 हजार रुपये, बाइक की हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट नहीं होने पर 5 हजार रुपये के जुर्माने लगे हैं। साथ ही बाइक मालिक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सांसद के घर जाकर 41 हज़ार रुपए का चालान किया है। वहीं पूरे मामले पर तिवारी ने ट्विटर पर कहा कि वह जुर्माने का भुगतान करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया की, ‘‘आज, हेलमेट नहीं पहनने पर गहरा खेद है। मैं चालान का भुगतान करूंगा। आप सभी से निवेदन है कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन की सवारी नहीं करें।” Manoj Tiwari latest news hindi,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
Manoj Tiwari latest news hindi,
