Delhi: तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता विजय करूर भगदड़ मामले के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पूछताछ के लिए सोमवार को पेश हुए। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। तमिल अभिनेता सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। Delhi:
Read Also: PM मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का किया उद्घाटन
इसके बाद उन्हें भगदड़ मामले की जांच कर रही टीम के पास ले जाया गया।दरअसल पिछले साल 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में उनकी रैली के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में पार्टी के कई पदाधिकारियों से पूछताछ की है।Delhi:
Read Also: Delhi: भारत मंडपम में विश्व पुस्तक मेले का हुआ आगाजा, पहली बार हो रही निःशुल्क एंट्री
उन्होंने बताया कि सोमवार को पूछताछ के दौरान विजय जो जवाब देंगे, उसकी जांच करने के बाद सीबीआई इस मामले में आरोपपत्र दाखिल करने पर फैसला लेगी।उच्चतम न्यायाजय के आदेश के बाद सीबीआई ने एसआईटी से ये मामला अपने हाथ में ले लिया था और वे सबूत जुटा रही है।Delhi:
