दिल्ली में कोरोना के नियंत्रण में आने के साथ–साथ लॉकडाउन में भी छूट का सिलसिला जारी है। रविवार को डीडीएमए ने छठे हफ्ते के लिए गाइडलाइन जारी की जिसके तहत दिल्ली में अब स्टेडियम और स्पोर्ट्स सेंटर को खोलने की इजाजत दे दी गई है हालांकि दर्शकों को यहां जाने की इजाजत नहीं होगी। इससे पहले स्टेडियम को सिर्फ अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और अन्य ट्रेनिंग के लिए खोला गया था।
इसके साथ ही दिल्ली में पहले से चले आ रहे कई प्रतिबंधों को अभी भी बरकरार रखा गया है। दिल्ली में सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रम, सभागार, स्विमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज, स्पा, मनोरंजन पार्क को खोलने की इजाज़त नहीं दी गई है। बस ऑटो टैक्सी ग्रामीण सेवा आरटीवी और दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ाने की इजाज़त नहीं दी गई है।
वीकली बाजार और अन्य बाजारों के लिए भी शर्तें पहले की तरह ही लागू रहेंगी। मंदिरों में श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध अब भी जारी रहेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

