Delhi Firing News: दिल्ली पुलिस ने रविवार को पश्चिमी दिल्ली में मुठभेड़ के बाद सशस्त्र डकैती समेत करीब 80 मामलों में शामिल दो वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया।पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि मादीपुर में दोनों के ठिकाने के बारे में खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद सभी संभावित निकास मार्गों पर तैनात करने के लिए कई टीम गठित की गईं।
Read also-नीतीश कुमार रेड्डी के संघर्ष को याद कर परिजनों का छलका दर्द, आंखों से निकले आंसू
पुलिस उपायुक्त ने कही ये बात- पुलिस उपायुक्त ने बताया, “संदिग्धों को तड़के करीब साढ़े चार बजे देखा गया। जब पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जो कुछ पुलिसकर्मियों की ‘बुलेटप्रूफ जैकेट’ पर जा लगीं, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ।”अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई।उन्होंने बताया कि आरोपियों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अपराधी की हुई पहचान- पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों की पहचान द्वारका जिले के कुख्यात अपराधी रोहित कपूर और पश्चिमी दिल्ली के ख्याला के हिस्ट्रीशीटर रिंकू के रूप में हुई है।अधिकारी ने बताया, “आरोपित दिल्ली और मध्य प्रदेश में सशस्त्र डकैती समेत करीब 80 आपराधिक मामलों में शामिल थे।”
Read also-सर्दियों में आप भी खाते हैं फ्रिज में रखी सब्जियों को गर्म करके? तो हो सकते है इन बीमारियों के शिकार
विचित्र वीर, डीसीपी, पश्चिमी दिल्ली- कल देर रात और आज अर्ली आर्स में पुख्ता सूचना हमारी ऑपरेशन टीम को मिली थी कि कुछ एक वांछित अपराधी जो कि पहले कई हथियारबंद डकैती को अंजाम दे चुके हैं, वो पंजाबी बाग के इलाके में कहीं इकट्ठा होंगे। वो किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उस पर काम करते हुए, ऑपरेशन की सारी ही टीम को यूज करते हुए विभिन्न टीमों का गठन किया गया और आस-पास का जितना भी इलाका है उसके सारे एग्जिट रूट पर सारे टीम डिप्लॉय करी।
