जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

(प्रदीप कुमार)- जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आज सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर कर दिए हैं।एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे इन आतंकवादियों की सुरक्षाबलों ने सुबह ही घेराबंदी कर ली थी।वही अनंतनाग के कोकरनाग जंगलों में छिपे आतंकवादियों को मार गिराने का अभियान जारी है।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आज सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया।बारामूला के उरी, हथलंगा इलाके में सेना और पुलिस के जवानों की आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी चौकी की ओर से भी फायरिंग भी की गई जिसका सुरक्षा बलों की ओर से जोरदार जवाब दिया गया।सेना की चिनार कोर ने एक पोस्ट में लिखा कि,भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में बारामूला के उरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।

Read also –Delhi: प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को द्वारका में ‘यशोभूमि’ का करेंगे उद्घटना, जानिए इसकी खासियत

बारामूला में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ यह मुठभेड़ ऐसे वक्त हुई जब अनंतनाग के कोकरनाग में छिपे आतंकवादियों को मार गिराने का अभियान जारी है।
अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ये ऑपरेशन आज चौथे दिन भी जारी है।अनंतनाग के पहाड़ी इलाकों के जंगलों में छिपे इन आतंकवादियों को ढूंढ़ने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरे की मदद ली गई और पहाड़ी की ओट में छिपे आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि घाटी से एक-एक आतंकवादी का सफाया किया जाएगा।
यहा सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छुपने की जगह पर मोर्टार के गोले दागे हैं।जानकारी के मुताबिक दो से तीन आतंकवादी राजौरी तक फैले पीर पंजाल के घने जंगल में छिपे हैं।बताया जा रहा है कि आतंकियों को 10 लाख रुपए का इनामी लश्कर कमांडर उजैर खान लीड कर रहा हैयहा फोर्स बढ़ाई गई है,इस्राइल में बने यूएवी ड्रोन,क्वाडकॉप्टर, बड़े हथियारों से आतंकियों की घेराबंटी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *