Delhi Water Crisis : बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने रविवार को कहा कि दिल्ली में पानी की समस्या स्वाभाविक नहीं बल्कि ये आम आदमी सरकार की देन है।उन्होंने पीटीआई से कहा, “दिल्ली में पानी की समस्या नेचुरल नहीं बल्कि ये आप सरकार की वजह से है, जिसमें भ्रष्टाचार और टैंकर माफियाओं को बढ़ावा दिया गया है।” उन्होंने दिल्ली सरकार को कहा, “जहां चाह है, वहां राह है। लेकिन एएपी सरकार की इच्छा नहीं है पानी की समस्या से जूझ रही दिल्ली के लोगों की मदद करें।”
Read Also: क्या फ्लू संक्रमण भी हो सकता है जानलेवा? CDC की रिपोर्ट ने विश्व भर में बढ़ा दी चिंता
“दिल्ली में जो जल संकट है, ये प्राकृतिक संकट नहीं है। ये आम आदमी पार्टी के सरकार के द्वारा बनाया हुआ एक संकट है जिसके तहत वो भ्रष्टाचार करते हैं और टैंकर माफियाओं को प्रोत्साहित करते हैं। ये बात तो सुप्रीम कोर्ट ने भी इन्हीं की याचिका में इनसे पूछी की आप वाटर वेस्टेज के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। आप दिल्ली में टैंकर माफिया को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। लेकिन आतिशी जी को अगर प्रेस वार्ता करने से फुर्सत हो तो वो ग्राउंड पर आकर माननीय मंत्री काम करे ना।
Read Also: CM विष्णु देव साय ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि
बांसुरी स्वराज ने आगे कहा कि आपको भी मालूम है कि मौसम विभाग ने मार्च में बोल दिया था कि दिल्ली में बहुत भीषण गर्मी होने वाली है लेकिन इन्होंंने ना तो सर्वदलीय बैठक बैठक बुलाई, ना दिल्ली जल क बोर्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक किया। हाल ही दिल्ली जल बोर्ड जीके के पास डेढ़ किलोमीटर के आसपास एक पाइप लाइन फटी थी। लोग कहते कहते थक गए आम आदमी पार्टी के जन प्रतिनिधियों ने संज्ञान नहीं लिया। आठ जून को मैंने शिकायत की। निवेदन किया बार-बार दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से। उन्होंने नौ जून को ही वो पाइप लाइन में आयी दरार को ठीक कर दिया। नियत हो तो, नियति भी बदल जाती है। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार की नियत ही नहीं है इसलिए दिल्ली को प्यासा मारना, इन्होंने दिल्ली की नियति बना दिया है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
