हथियार लहरा कर हवाई फायर कर हवाबाजी करना एक युवक को पड़ा भारी

Total tv haryana, हथियार लहरा कर हवाई फायर कर हवाबाजी करना एक युवक को...

(दिनेश कुमार): पलवल के उटावड़ थाना क्षेत्र में हथियार लहरा कर हवाई फायर कर हवाबाजी करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के बाद हवाबाज युवक के खिलाफ अवैध हथियार रखने और अवैध हथियार से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हवाबाजी करते हुए फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिससे उसने अवैध पिस्टल खरीदा था। डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी देकर सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग करने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है।

डीएसपी हाथी रतन दीपाली ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों उटावड़ थाना प्रभारी को सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा हथियार लहराने और हवाबाजी करते हुए हर्ष फायरिंग करने की जानकारी दी थी। जिस पर वायरल वीडियो की जांच किए जाने पर सत्य पाए जाने पर युवक की पहचान कर मुकदमा नंबर 227 आईपीसी की धारा 285 25 54 59 के तहत दर्ज किया गया था। वायरल वीडियो में एक युवक सर पर साफा बांधे हुए छत पर खड़े होकर पिस्टल लहराते और हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है।

Read also: सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार, टूट गया वर्ल्ड कप जीतने का सपना, इंग्लैड ने भारत को 10 विकेट से रौंदा

युवक की पहचान रहने वाला खुर्द गांव निवासी अल्ताफ पुत्र इकबाल के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक अल्ताफ ने बताया कि उसने देसी पिस्टल गांव के ही अलीशेर पुत्र शेर मोहम्मद से खरीदी थी जिस पर पुलिस ने दबिश देकर अलीशेर को भी गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने उक्त अवैध पिस्टल तथा अन्य देसी कट्टा यूपी के आगरा के खंदौली गांव निवासी सोहेल से खरीदने की जानकारी दी है।

डीएसपी रतन दीप बाली ने बताया कि उपरोक्त युवक के गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। डीएसपी ने कहा कि समय चुनावी माहौल है और ऐसे में किसी भी तरह से चुनावी माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा और सोशल मीडिया पर यदि कोई फायरिंग करते हुए अथवा हथियार लहराते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।                                             Total tv haryana

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Total tv haryana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *