Delhi Weather News: दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही।मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन भर आसमान में बादल छाए रहने की बात कही है, जिससे अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।सुबह 10 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, हवा की गुणवत्ता थोड़ी खराब हो गई क्योंकि कई स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में दर्ज किया।
Read also-दिल्ली सरकार मंगलवार को विधानसभा में पेश करेगी कैग रिपोर्ट पेश, खुलेंगे AAP सरकार के गहरे राज
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज- बाकी निगरानी स्टेशनों ने ‘मध्यम’ एक्यूआई दर्ज किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है।
Read also-Bollywood News: 31 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, स्ट्रगल के दिनों को याद कर हुईं भावुक
न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज- आपको बता दें कि दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी दर्ज किया गया।मौसम विभाग ने दिन में धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
