Delhi Weather: दिल्ली-नोएडा में जमकर बरसे बादल,जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल

Delhi Weather,latest heavy rain update, heavy rain warning news, heavy rainfall forecast today, weather update on heavy rain, heavy rain impact on cities, heavy rain alert india, dense fog alert, weather update latest news, delhi ncr weather update, weather update

Delhi Weather: सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में कम बारिश के बाद दिसंबर में शुक्रवार को बादल टूट कर बरसे। दिसंबर में 27 साल के दौरान इतनी बारिश नहीं हुई है। शनिवार को भी हल्की बारिश होगी। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। कोहरा और ठंड बढ़ेगी।रात से ही शुरू हुई बारिश दिन भर होती रही- राजधानी में गुरुवार रात दो बजे के बाद से ही कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई.Delhi Weather

Read also- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर जताया दुःख

यह कभी बौछारों तो कभी बूंदाबांदी के रूप में हुई, लेकिन यह निरंतर जारी रही। शाम साढ़े पांच बजे तक राजधानी  में 30.2 एमएम हुई। दिसंबर में अब तक 42.8 एमएम बारिश हो चुकी है। सामान्य तौर पर पूरे दिसंबर में महज 8.1 एमएम बारिश होती है। यानी इस बार करीब पांच गुना अधिक बारिश हो चुकी है। यह 1997 से 2024 तक के बीच यह दिसंबर में हुई सबसे अधिक बारिश है। इससे पहले यह रेकॉर्ड 1997 के नाम था। उस साल दिसंबर में 71.8 एमएम बारिश हुई थी। बारिश के मामले में अब 2024 का दिसंबर ऐतिहासिक तौर पर पांचवें पायदान पर आ गया है!

Read also – ट्रेन के नीचे छिपकर युवक ने किया 250 KM का सफर, रेलवे ने बताया भ्रामक,

आज भी हल्की बारिश का अनुमान- पूर्वानुमान के अनसुार शनिवार को बादल छाए रहेंगे। सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश और कुछ चरणों में बौछारे पड़ेगी। इसके बाद बारिश थम जाएगी और बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 29 और 30 दिसंबर को बारिश की संभावना नहीं है। घना कोहरा रह सकता है। अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 8 डिग्री तक सिमट सकता है। 31 दिसंबर को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रह सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *