Mumps Virus- अलर्ट! कोरोना के बाद देश में इस वायरस ने दी ‘दस्तक’,चपेट में आने से लोग हो रहे हैं बहरे

Health,virus,Mumps virus, Health Tips, Mumps Virus, Mumps Virus in Rajasthan, Mumps Virus Symptoms, Mumps Virus Preventio

Mumps Virus- इन दिनों राजस्थान का हाल काफी बुरा हैं क्योंकि राजस्थान में एक बेहद ही खतरनाक वायरस ने दस्तक दी हैं इस वायरस ने राजस्थान में हड़कंप मचा दिया है.आपको बता दे कि इस वायरस का नाम मम्पस हैं.ये मम्पस वायरस कई लोगो को अपना शिकरा बना चुका हैं. इस वायरस से लोग बहरेपन का शिकार हो रहे है.यह एक बेहद ही खतरनाक वायरस है.मम्पस वायरस की चपेट में आने वालों में से अब तक 6 लोगो की सुनने की क्षमता चली गई हैं . इन 6 लोगो में से दो बच्चे भी शामिल हैं.ये वायरस तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा हैं अब तक करीब 50 से ज्यादा लोगो को अपनी चपेट में ले चुका है.हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इसे लेकर विशेष गाइडलाइन जारी की है.

Read also- चेहरे में छिपें होते हैं ये बड़े राज,पढ़कर आपके भी उड़ जाएगें होश

मम्प्स वायरस कितना खतरनाक- मम्प्स वायरस एक बेहद ही खतरनाक वायरस है. यह वायरस वायरल इंफेक्शन है, जो सलाइवरी ग्लैंड को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. इस वायरस की वजह से चेहरे के दोनों तरफ की ग्रंथियां सूज जाती हैं. इसे गलसुआ भी कहते हैं. आपको बता दे कि छींक के अलावा नाक और गले से निकलने वाले संक्रामक ड्रॉपलेट्स के संपर्क में आने से मम्प्स वायरस तेजी से फैल रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, मम्प्स के लक्षण संक्रमित होने के बाद कम से कम 1-2 हफ्ते के भीतर दिखाई देते हैं. इसके लक्षण बिल्कुल फ्लू जैसे ही हैं.

मम्प्स वायरस के क्या लक्षण हैं- मम्प्स वायरस की चपेट में आने पर गालों या जबड़े और गले में सूजन,चेहरे, जबड़े और कान के पास दर्द होना, हल्का बुखार, कमजोरी और थकान, भूख कम लगना, मुंह सूखना, जोड़ों और सिरदर्द होना, मांसपेशियों में बहुत ज्यादा दर्द आदि लक्षण दिखाई देने लगते हैं

Read also – BJP ने केंद्र और जम्मू कश्मीर के बीच रिश्तों को खत्म कर दिया- तारिगामी

मम्प्स वायरस से बचने के लिए क्या करें
1. मम्पस की बीमारी से बचने के लिए बच्चों को MMR की वैक्सीन लगवाना न भूलें.
2. घर में किसी को मम्प्स की बीमारी होने पर कम से कम 7 दिनों तक आइसोलेट रखें.
3. जल्दी ठीक होने के लिए सही और पर्याप्त तौर पर आराम करें.
4. ज्यादा से ज्यादा सॉफ्ट चीजें खाएं, लिक्विड की मात्रा ज्यादा लें.
5. खाने में चबाने वाली चीजों को न खाएं.
6. सूजन कम करने के लिए आइस पैक का यूज करें.
7. मम्प्स के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाएं.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *