Indian Nationals in US: अमेरिका से 104 प्रवासी भारतीयों को लेकर यूएस का मिलिट्री प्लेन C-17 बुधवार यानी 5 फरवरी को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भारतीयों को वापस भेजा है। सूत्रों ने ये जानकारी दी। विमान दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर उतरा। ये लोग बुधवार दोपहर को अमृतसर एयरपोर्ट पर एक अमेरिकी मिलिट्री प्लेन C-17 से पहुंचे.Indian Nationals in US
Read also –Kerala News : ‘गलत पहचान’ के कारण पुलिस ने एक परिवार पर किया हमला, 3 लोग घायल
सूत्रों ने बताया कि निर्वासित लोगों में से 30 पंजाब से, 33 हरियाणा और 33 गुजरात से, तीन महाराष्ट्र और तीन उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से हैं। डिपोर्ट लोगों की संख्या के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले की खबरों में दावा किया गया था कि 205 अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिका का सैन्य विमान सी-17 रवाना हुआ है।
Read also –राहुल गांधी ने केंद्र पर लगाया दलितों की उपेक्षा का आरोप, कहा- मंत्री बना देते हैं लेकिन OSD या RSS
ये अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय प्रवासियों का पहला बैच है, जिन्हें अमेरिकी सरकार ने डिपोर्ट किया है।पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पंजाब के कई लोग लाखों रुपये खर्च करके ‘डंकी रूट’ या अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन अब उन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है।