(अनमोल कुमार सैन): दिल्ली एनसीआर के लोगों को वायु प्रदूषण से निजात नही मिल पा रही है रविवार सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब दर्ज किया गया, जिसमें आनंदविहार, जहांगीरपुरी, शादीपुर समेत कई इलाकों में आवोहवा बेहद खराब रही, वहीं बढ़ती सर्दी और प्रदूषण के कारण लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है।
दिल्ली-एनसीआर में लोगों को वायु प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु प्रदूषण एक बार फिर से बढ़ गया है। और वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर जगहों पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है, वहीं सर्दी के साथ-साथ बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगों के सामने दोहरी समस्या खड़ी हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण 400 के करीब दर्ज किया गया, आनंदविहार, शादीपुर, पटपड़गंज,विवेक विहार, बबाना सहित कई इलाके पूरी तरह प्रदूषण की जद में नजर आए जिससे लोग काफी परेशान नजर आए।
वहीं नोएडा में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 346, गाजियाबाद में 343 और फरीदाबाद में 319 दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण को लेकर जहां सरकार तमाम कदम राजधानी में उठा रही है। लेकिन एक बार फिर से प्रदूषण लोगों को डरा रहा है, बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को तमाम तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
Read also: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड की परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान
वहीं सुबह की सैर पर निकले लोगों का कहना है कि सुबह के समय जब घर से निकलना पड़ता है तो आसमान में कोहरा ही कोहरा नजर आता है, ऐसे में यह पता चल पाना मुश्किल होता है कि आसमान में ये पोलूशन की चादर है या फिर कोहरे की लेकिन इस प्रदूषण से आंख में जलन, गले में खराश जैसी तमाम समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। बरहाल ऐसे में देखना यही होगा कि सरकार की ओर से बढ़ते प्रदूषण को लेकर क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं और कब तक आम लोगों को इस प्रदूषण की समस्या से राहत मिलती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

