नई दिल्ली: बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी बेटी के साथ खूब एन्जॉय कर रहीं हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को पहले बच्चे के पेरेंट्स की खुशखबरी दी है। मां बनने की अनाउंसमेंट करने के बाद प्रियंका पहली बार मैगजीन कवर पर नजर आई हैं। इस मैगजीन कवर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें प्रियंका को देख उनसे नजरें नहीं हटेंगी।
आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने हार्पर्स बाजार मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। सोशल मीडिया ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। वे लैवेंडर और येलो कलर के खूबसूरत गाउंस में नजर आ रही हैं। प्रियंका के लुक को देखकर फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहें हैं। फोटोज सामने आने से पहले प्रियंका ने मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में पैन्डेमिक पर बातें की थीं।
View this post on Instagram
Also Read Tejasswi Prakash बनीं Bigg Boss 15 की विजेता!
उन्होंने कहा था कि महामारी ने जो उथल-पुथल दुनिया में मचाई है उसे देखते हुए मुझे लगता है इस मौजूदा वक्त में शांति सबसे ज्यादा जरूरी है। और मैं जानती हूं कि मेरी जिंदगी में यही एक चीज है जिसकी मैं तलाश में हूं। मैं खुद को सिर्फ खुशियों और रोशनी से घेरना चाहती हूं। मुझे लगता है कि मैं अब इसपर ही फोकस कर रही हूं।
View this post on Instagram
एक इंसान के नाते, कोरोना की सिचुएशन ने मुझे बदला है, शायद हममें से कईयों को बदला है, मुझे नहीं पता कि मैं पहले जैसा अस्त व्यस्त गति और दुनिया में जी पाऊंगी कि नहीं. जो जरूरी है मैं बस उसे प्राथमिकता देना चाहती हूं। प्रियंका और निक जोनस ने अपने फैंस को सरोगेसी के माध्यम से बच्चे के स्वागत करने की बात भी बताई, साथ ही लोगों से उन्हें प्राइवेसी देने के अपील की थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
