दिल्ली चुनाव पर देवेंद्र यादव बोले- हमारी पार्टी को मिल रहे मजबूत समर्थन से AAP परेशान

Devendra Yadav News:

Devendra Yadav News: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाने के लिए आम आदमी पार्टी पर टिप्पणी की।देवेंद्र ने कहा जब भी नतीजे उनके पक्ष में नहीं आते तो पार्टी दूसरों को दोषी ठहराती है।कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि आज के मतदान में कांग्रेस को मिले जबर्दस्त समर्थन को देखकर एएपी ‘परेशान’ है।राष्ट्रीय राजधानी में 13,766 मतदान केंद्रों पर 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान हुआ।

Read also-दिल्ली विधानसभा चुनाव: शाम पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ

एएपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है।बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय के बाद सत्ता पर फिर से काबिज होने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि कांग्रेस पिछले दो चुनावों में कोई भी सीट जीतने में विफल रहने के बाद वापसी की उम्मीद कर रही है।

Read also-झज्जर के लघु सचिवालय में आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

देवेंद्र यादव, अध्यक्ष, दिल्ली कांग्रेस- हारता हुआ व्यक्ति हमेशा कुछ ना कुछ आरोप लगाता है। आम आदमी पार्टी की तो पुरानी आदत है। जब-जब कहीं कोई काम उनके अनुसार नहीं होता तो उसके लिए दूसरों को इल्जाम लगाते हैं। लेकिन मैं ये मानता हूं कि आज कांग्रेस के फेवर में जिस तरह से लोग निकल कर आएं हैं इससे कहीं ना कहीं परेशान है आम आदमी पार्टी। आम आदमी पार्टी को अपना जनाधार खिसकता नजर आ रहा है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *