उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कैंची धाम मंदिर और आश्रम में शनिवार को हजारों की संख्या में भक्त अपने 60वें स्थापना दिवस का जश्न मनाने के लिए उमड़े। स्थानीय प्रशासन ने पूज्य संत नीम करोली बाबा महाराज को समर्पित मंदिर में भक्तों के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की है।
Read Also: Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में हुए सड़क हादसे पर PM और CM ने जताया दुख, मजिस्ट्रेट को दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड की वादियों के बीच बने इस पावन कैंची धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए कई भक्त आधी रात से ही कतार में खड़े होकर घंटों इंतजार करते रहे। कुमाऊं की पहाड़ियों में स्थित इस मंदिर और आश्रम में हर साल देश-विदेश से नीम करोली बाबा महाराज के हजारों भक्त आते हैं।
Read Also: NEET की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर घमासान जारी, JNU स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष धनंजय ने की ये मांग
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर ट्वीट कर लिखा कि ” परम पूज्य बाबा नीब करौरी जी महाराज के भवाली, जनपद नैनीताल स्थित विश्व विख्यात ‘पावन श्री कैंची धाम’ के प्रतिष्ठा दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों व देश के कोने-कोने से आने वाले भक्तजनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ। श्री हनुमान के परम भक्त बाबा नीब करौरी से आप सभी के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
