Dhaka: बांग्लादेश में भूकंप से मची भारी तबाही, रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई तीव्रता

Dhaka: बांग्लादेश में शुक्रवार को आए 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके राजधानी ढाका और देश के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए, जिससे एक नवजात बच्चे समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी, इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई।कई स्थानों पर आग भी लग गई। अधिकारियों ने बताया कि ढाका में तीन लोगों और नारायणगंज में एक व्यक्ति की मौत हुई। स्थानीय मीडिया ने देश भर में कम से कम 50 लोगों के घायल होने की खबर दी है।Dhaka:

Read Also- Karnataka: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने बेंगलुरू ट्रैफिक पर ली चुटकी, दिया बड़ा बयान

बांग्लादेश के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर आया और उसका केंद्र ढाका के उत्तर-पूर्वी बाहरी इलाके में स्थित नरसिंगडी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। यह स्थान ढाका के अगरगांव क्षेत्र में भूकंपीय केंद्र से लगभग 13 किलोमीटर पूर्व में है। ढाका के पुलिस उपायुक्त मलिक अहसान उद्दीन सामी ने अग्निशमन सेवा के हवाले से बताया कि पुराने ढाका के अरमानीटोला इलाके में एक पांच मंजिला इमारत की रेलिंग, बाँस की मचान और मलबा गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।Dhaka:

Read Also: भारतीय कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर, चेकअप के लिए गुवाहाटी से मुंबई होंगे रवाना

उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सामी ने पुष्टि की कि घायलों में एक मेडिकल छात्र था जो अपनी मां के साथ मांस खरीदने आया था। उन्होंने बताया कि वह गंभीर रूप से घायल है और उसे तुरंत सर्जरी की ज़रूरत है।स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मृतकों में से एक आठ साल का बच्चा था, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। चौथी मौत नारायणगंज में हुई, जहां मां की गोद में एक नवजात बच्ची की उस समय मौत हो गई, जब ये लोग भूकंप के कारण ढह गई दीवार के पास पैदल जा रहे थे।Dhaka

भूकंप के बाद पुराने ढाका में स्थित सुतरापुर के स्वामीबाग क्षेत्र में आठ-मंज़िला एक इमारत के पास की दूसरी इमारत पर झुक जाने की खबर मिली, जबकि कालाबागान क्षेत्र में एक सात-मंज़िला इमारत झुकी हुई दिखाई दी। हालांकि, अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि वह संरचनात्मक रूप से सुरक्षित है।Dhaka:

ढाका के आलीशान बरिधारा इलाके में भूकंप के झटके के तुरंत बाद एक घर में आग लग गई, लेकिन दमकल कर्मी यह पुष्टि नहीं कर सके कि इसका संबंध भूकंप से था या नहीं। ढाका से सटे मुं शीगंज के गज़ारिया इलाके में भी एक आवासीय इमारत में आग लगने की खबर मिली, जहां दमकलकर्मियों ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाया।प्रथम आलो’ समाचारपत्र के अनुसार, इस भूकंप में ढाका के आसपास के तीन ज़िलों में 50 से अधिक लोग घायल हुए। विशेषज्ञों का कहना है कि बांग्लादेश में बड़े भूकंप का खतरा लंबे समय से बना हुआ है।Dhaka:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *