Dhanteras Festival: देश में धूमधाम से धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है।धनतेरस के अवसर पर सोना-चांदी से लेकर रत्नों, माणिक, मूंगा आदि कीमती रत्नों के लिए खूब मांग देखी जा रही है।आपको बता दें कि दीपावली का बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।धनतेरस से दिवाली पूजन का श्रीगणेश होता है।इसमें भगवान धन्वंतरि, कुबेर देवता और मां लक्ष्मी की पूजा करने विशेष महत्व होता है। धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि, कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है।
Read Also: दिल्ली के प्रदूषण में नहीं कोई सुधार, सबसे प्रदूषित राज्यों में नंबर-1 पर बरकरार
धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए? धनतेरस के दिन हिन्दू मान्यता के अनुसार लोग सोने, चांदी, बर्तन और आभूषण खरीदना विशेष रूप से शुभ माना जाता है.इनके अलावा, लोग धनतेरस के दिन नए बर्तन खरीदकर उन्हें देवी लक्ष्मी को अर्पित करते हैं, जिससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. धनतेरस के दिन, धनिया और नमक खरीदना भी शुभ माना जाता है।
Read Also: हैदराबाद में हुआ सालाना कैट शो का आयोजन, बिल्ली प्रेमियों के लिए रहा यादगार दिन
धनतेरस पर करे मां लक्ष्मी की पूजा- धनतेरस के अवसर पर मां लक्ष्मी, कुबेर देवता और भगवान धन्वंतरि की पूजा का विधान है । पौराणिक कथा के अनुसार धनतेरस के दिन आयुर्वेद के देव धन्वंतरि भगवान समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे ।इसलिए इस दिन बर्तन खरीदने की विशेष परंपरा है. धनतेरस का पर्व आज यानी 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है।
धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं झाड़ू- धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार झाड़ू लक्ष्मी का प्रतीक है।यह घर में सुख शांति, दरिद्रता का नाश करती है।