तेलंगाना के हैदराबाद में रविवार को फेलिन क्लब ऑफ इंडिया ने सालाना कैट शो का आयोजन किया गया। कैट शो का आयोजन में बिल्लियों के सैकड़ों प्रेमी और दर्शक कार्यक्रम में शामिल हुए।
Read Also: Delhi Weather News: जानें दिल्ली-NCR में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिवाली के दिन कैसा रहेगा मौसम
अपनी बिल्लियों के साथ शो में आने वालों की संख्या सैकड़ों में थी। कार्यक्रम में कई गतिविधियां शामिल की गई थीं। इनमें बिल्लियों की ट्रेनिंग, ट्रिक परफॉर्मेंस और यहां तक कैट वॉक जैसी प्रतियोगिताएं भी थीं। बिल्ली के मालिक उत्साह से भरे हुए थे। विदेशी नस्ल की और घरेलू भारतीय बिल्लियों के अलावा शो में बचाई गई बेसहारा बिल्लियों को भी शामिल किया गया था।
कैट शो के मुख्य मकसद में एक था, लोगों को बिल्लियां खरीदने के बजाय उन्हें एडॉप्ट करने के लिए प्रेरित करना। सालाना शो की लोकप्रियता हर साल बढ़ रही है। फेलिन क्लब हैदराबाद में मौज-मस्ती भरे यादगार दिन के साथ बिल्ली प्रेमियों की संख्या बढ़ाने की कोशिशों में जुटा हुआ है।