अमन पांडेय : बागेश्र्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री लगातार सुर्खियों में बनें हुए है। उनके ऊपर कई तरह के सवाल भी खड़े किए जा रहें है। जिसका जवाब वो लगातार दे रहें हैं इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम कोई अंतर्यामी नहीं हैं और न ही हमने कभी ऐसा दावा किया हैं अंतर्यामी तो सिर्फ परमात्मा है शास्त्री पर नागपुर में कथा को बीच में ही छोड़कर चले आने का आरोप है।बागेश्वर धाम के महाराज ने इन आरोपों को लेकर बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसमें खुद को बब्बर शेर बताया। उन्होंने कहा कि सफाई देते हुए हमारी आंखें क्यों भरेंगी? हम तो बब्बर शेर हैं।
बागेश्वर पीठाधीश्वर ने कहा कि मैं कोई तपस्वी नहीं हूं, लेकिन पूरा बचपन तपस्या में बीता है। बचपन से ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। गुरुजी ने जो बताया उसे अनुभव किया। हनुमान जी के चरणों में बैठकर रोए।उसका ही परिणाम है कि आज सनातन धर्म का झंडा हर जगह गाड़ा जा रहा है।मिशनरियों के मुंह पर तमाचा पड़ा है। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की उस समिति को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया को मैनेज करके कोई भी फेमस हो सकता है, लेकिन सच्चाई नहीं होगी तो बोल्ड आउट हो जाएंगे। हमारे बारे में दिखाया गया कि सफाई देते-देते हमारी आंखें भर गई हैं।
शास्त्री ने कहा, “अरे सफाई देते-देते हमारी आंखें भरेंगी? हम बब्बर शेर हैं। हमने उनको रुला दिया है झंडा गाड़कर। लोगों को आंखें खुली करके देखना चाहिए। पंडित शास्त्री ने कहा कि क्या भारत के इतिहास में कभी पादरी के खिलाफ न्यूज चैनलों ने एक्सपोज किया है? इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कोई दूसरे धर्म का व्यक्ति आपके दरबार में आए तो उसकी मदद करते है?
Read also:जेल से फिर बाहर आएगा रेप दोषी राम रहीम, 56 दिनों बाद ही मिली 40 दिन की पैरोल
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमसे बह। बहुत क्रिश्चियन भी आते हैं। अन्य पंथों के लोग भी आते हैं। हम मानव होने के नाते सबकी मदद करते हैं। बस हमारे सामने जो आएगा, वो सनातनी बनेगा, हम बालाजी से प्रार्थना करेंगे। बागेश्वर के महाराज से पूछा कि आपके दरबार में जब लोग आते हैं तो वो तड़पने लगते हैं, अपने आपको मारने लगते है। उस समय लोगो को क्या हो जाता है ? इस पर उन्होंने कहा कि नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा की लड़ाई है। हम कुछ नहीं , हम पर तो कोई प्रेत नहीं चढ़ा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
