इंसानों को ही नहीं कुत्ते-बिल्लियों को भी हो सकती है डायबिटीज, ये लक्षण दिखाई दें तो तुरंत कराएं इलाज

DOG ,diabetes,Health, Pet Diabetes, Dog Diabetes Symptoms, Cat Diabetes Symptoms, How to Manage Pets Diabetes, Diabetes in Pets, Pet Diabetes Treatment

Diabetes in Dogs And Cats: आजकल का लाइफस्टाइल और खानपान बेहद ही खराब हो चुका है. खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से होने वाली डायबिटीज सिर्फ इंसानों ही नही बल्कि कुत्तों और बिल्लियों को भी हो रही है. क्योकि आजकल का खाना नेचुरल नहीं होता हैं आधे से ज्यादा चीजों में केमिकल मिला होता है. एक रिपोर्ट में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रॉनिक डिजीज डायबिटीज की चपेट में सिर्फ हम और आप नहीं बल्कि हमारे पेट्स भी आ सकते हैं. इसकी वजह से उन्हें भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं अगर कुत्ते और बिल्लियों में मधुमेह हो जाए तो इसका पता कैसे लगा सकते हैं.Diabetes in Dogs And Cats

Read also – नए साल के जश्न से पहले मसूरी में वाहनों का लगा लंबा जाम

कुत्ते और बल्लियों में क्यों हो रही डायबिटीज- आपको बता दें कि कुत्तों और बिल्लियों में डायबिटीज बढ़ने का सबसे बड़ा कारण उनकी नेचुरल लाइफस्टाइल में बदलाव आना है. पहले पालतू डॉग्स को दूध और रोटी या घर का बना खाना खिलाया जाता था लेकिन आजकल उन्हें पैक्ड फूड्स दिए जाते हैं. जिनमें प्रिजर्वेटिव्स होते हैं. उन्हें लगातार इस तरह के फूड्स देने से फैट्स बढ़ जाता है और

Read also- विधानसभा चुनाव से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, अवैध अप्रवासियों की तलाश में चलाया जा रहा तलाशी अभियान

डायबिटीज का खतरा हो सकता है. कुत्ते-बिल्लियों में डायबिटीज को कैसे पहचाने- मधुमेह से पीड़ित कुत्तों को डायबिटिक कैटारेक्ट यानी मोतियाबिंद, इंफेक्शन, बाल झड़ने, वजन कम, बाल झड़ना, बिल्ली अधिक पानी पीना, कम दिखना, ज्यादा प्यास लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा डायबिटीज की चपेट में आने वाले कुछ डॉग्स और 50% कैट्स में भूख कम हो जाती है. बिल्लियों का पॉश्चर तक बदल जाता है, उनका कूदना बंद हो जाता है. इन लक्षणों से आप पहचान सकते हैं, कि कहीं आपके पेट्स डायबिटिक तो नहीं.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *