41 साल के हुए पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ, ये है उनके स्ट्रगल की कहानी

Diljit Dosanjh: Punjabi singer-actor Diljit Dosanjh turns 41, this is the story of his struggle, Diljit Dosanjh,Diljit Dosanjh news,Diljit Dosanjh birthday,Diljit Dosanjh songs,Diljit Dosanjh age,dil lumanati tours,Diljit Dosanjh concert ticket price,Diljit Dosanjh wife,Diljit Dosanjh Bollywood movies,Diljit Dosanjh hit films,Diljit Dosanjh girlfriend facts,Diljit Dosanjh ,Diljit Dosanjh net worth,Diljit Dosanjh viral video,Diljit Dosanjh videos,Diljit Dosanjh interview,Diljit Dosanjh height,Diljit Dosanjh unknown facts,Diljit Dosanjh cars,Diljit Dosanjh birthday special,Diljit Dosanjh with pm modi,Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ सोमवार 6 जनवरी को 41 साल के हो गए। लोकप्रिय पंजाबी गायक के रूप में उभरे दिलजीत अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। दिलजीत का करियर 2000 के दशक के शुरुआती सालों में शुरू हुआ। उनका पहला गाना ‘इश्क दा उड़ा अड़ा’ हिट रहा। इसके साथ ही पंजाबी संगीत की दुनिया में उनका सफर शुरू हुआ। बाद में पश्चिमी धुनों पर पंजाबी लोक गीत उनके गीतों की खासियत बन गए।

Read Also: तापमान में गिरावट और बूंदाबांदी, AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज

उनके ‘प्रॉपर पटोला’, ‘लैम्बडगिनी’ और ‘डू यू नो’ जैसे गीतों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। दुनिया भर में उनके प्रशंसकों की संख्या तेजी से बढ़ी। दिलकश आवाज और गीतों पर परफॉर्मेंस के जरिये जल्द ही पंजाबी संगीत की दुनिया में दिलजीत की अलग पहचान बन गई। उनके म्यूजिक एल्बम ‘बैक टू बेसिक्स’ और ‘गोट’ ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। दिलजीत के हिट गानों में ‘लवर’, ‘पटियाला पैग’, ‘पीचेज’, ‘लेमोनेड’ और ‘हस हस’ शामिल हैं। इनकी बदौलत वे सबसे लोकप्रिय और असरदार गायकों में शुमार होते गए।

बॉलीवुड की दुनिया में उन्होंने 2016 में कदम रखा। फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में उन्होंने छोटे से कस्बे के पुलिस की भूमिका निभाई, जिसे ड्रग तस्करी के जंजाल से जूझना पड़ता है। अभिनेता के रूप में भी उनकी प्रतिभा की काफी तारीफ हुई। उसके बाद से वे कई कामयाब फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुके हैं। इनमें 2018 की ‘सूरमा’, 2019 की ‘गुड न्यूज’ और 2019 की ही ‘अर्जुन पटियाला’ शामिल हैं। इनके साथ हिन्दी फिल्म उद्योग जगत में गायक के अलावा अभिनेता के रूप में भी उनकी पैठ गहरी होती गई।

Read Also: कोहरे और शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बेघरों को रैन बसेरों में भारी राहत

संगीत और अभिनय की बदौलत सोशल मीडिया में भारी संख्या में लोग दिलजीत के मुरीद बन गए। वे मजेदार शीर्षक के साथ हंसाने वाले पोस्ट डालते हैं। इनसे उनकी पहचान सेलेब्रिटी होने के बावजूद जमीनी शख्स के रूप में बनी है। लोग उनके दीवाने बनते गए। सोशल मीडिया पर उनकी पहचान जायकेदार खाने के प्रेमी, सिख धर्म के प्रति श्रद्धालु और प्रशंसकों की तारीफ करने वाले के रूप में है। 41 साल की उम्र में दिलजीत ने अपनी प्रतिभा, हंस-मुख स्वभाव और कला के प्रति अपने समर्पण की बदौलत लाखों लोगों का दिल जीता है और ये सिलसिला जारी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *