Donald Trump : ट्रंप–ममदानी मुलाकात, व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्कवासियों की जरूरतों पर अहम चर्चा

Donald Trump, Zohran Mamdani, New York Mayor-elect, White House meeting, Donald Trump Zohran Mamdani meeting, New York City cost of living, Mamdani Trump public safety talks, Affordable facilities New Yorkers

Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर के निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के साथ उनकी बैठक बहुत सार्थक रही और उन्हें विश्वास है कि वह बहुत अच्छा काम कर सकते हैं।दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ महीनों तक बयानबाजी करने के बाद इस मुलाकात में परस्पर गर्मजोशी का रुख अपनाया। ममदानी ‘व्हाइट हाउस’ में ट्रंप से अपनी पहली मुलाकात के लिए शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे।

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इस बेहतरीन बैठक का आनंद लिया। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा कि हमारी बैठक बहुत अच्छी, वाकई बेहद उपयोगी रही। हमारे बीच एक बात समान है-हम चाहते हैं कि हमारा यह प्रिय शहर आगे बढ़े। मैं मेयर को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने शुरुआती ‘प्राइमरी’ से ही कई सक्षम उम्मीदवारों के खिलाफ एक शानदार चुनाव प्रचार अभियान चलाया  और  उन्हें आसानी से हरा दिया .Donald Trump  Donald Trump

Read also – Manipur Sangai Festival : राज्यपाल ने लोगों से संगाई महोत्सव में एकता की भावना अपनाने की अपील की

इस दौरान ममदानी उनके बगल में खड़े थे।यह पूछे जाने पर कि क्या वह ममदानी के प्रशासन में न्यूयॉर्क शहर में सहज महसूस करेंगे, तो ट्रंप ने कहा कि हां, बिल्कुल करूंगा-खासकर इस बैठक के बाद।उन्होंने कहा, ‘‘हमने कई बातों पर सहमति जताई, जितना मैंने सोचा था, उससे कहीं अधिक। मैं चाहता हूं कि वह बेहतरीन काम करें और हम उन्हें ऐसा करने में मदद करेंगे। उनकी अलग राय हो सकती है… लेकिन मैं न्यूयॉर्क में खुद को अत्यंत सहज महसूस करूंगा और मुझे लगता है कि इस बैठक के बाद यह भावना और भी बढ़ गई है।Donald Trump  Donald Trump  Donald Trump  Donald Trump 

ममदानी ने कहा कि वह ट्रंप के साथ हुई मुलाकात की सराहना करते हैं। उन्होंने इसे एक ‘‘सार्थक’’ बैठक बताते हुए कहा कि यह बातचीत उस पर केंद्रित थी जिसका हम दोनों सम्मान करते है और जिससे हम दोनों को लगाव है यानी यह न्यूयॉर्क शहर पर केंद्रित थी। यह बैठक इस बात पर भी केंद्रित रही कि अमेरिका के सबसे महंगे शहर में जीवनयापन के लिए जूझ रहे 85 लाख शहरवासियों के लिए किस तरह किफायती जीवनशैली सुनिश्चित की जाए.ममदानी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच किराया, रोजमर्रा की जरूरतों पर खर्च, किफायती जीवन, महंगाई के संकट और आवास जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।उन्होंने कहा बातचीत सार्थक रही।

Read also- Delhi pollution : दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा; कई इलाकों में AQI 400 पार

मैं न्यूयॉर्क के लोगों के लिए किफायत सुनिश्चित करने के मकसद से मिलकर प्रयास किए जाने की अपेक्षा करता हूं।भारतीय मूल के ममदानी न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में विजयी हुए। वह पहले ऐसे दक्षिण एशियाई और मुस्लिम हैं जो अमेरिका के सबसे बड़े शहर के मेयर चुने गए हैं ।भारतीय मूल के ममदानी मशहूर फिल्म निर्माता मीरा नायर और कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर महमूद ममदानी के बेटे हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण युगांडा के कंपाला में हुआ और सात वर्ष की आयु में वह अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क आए थे।ममदानी 2018 में अमेरिका के नागरिक बने थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *