(प्रदीप कुमार) –जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी की शहादत पर कांग्रेस पार्टी ने गहरा दुःख जताया है।आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भारत माता के इन वीर सपूतों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस ने वीर सपूतों की शहादत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा कार्यालय में जश्न मनाने पर सवाल उठाते हुए इसे असंवेदनशील बताया है।कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व सैनिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर निशाना साधा। इस दौरान उनके साथ कर्नल प्रमोद कुमार शर्मा और कर्नल विजय कुमार भी मौजूद थे।
प्रेस वार्ता में कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में देश के तीन जांबाज शहीद हो गए। जब हमारे साथी देश के लिए अपना बलिदान दे रहे थे, उस समय प्रधानमंत्री मोदी अपना महिमामंडन करवा रहे थे। भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी पर फूलों की बरसात हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ हमारे जवान गोलियों से छलनी हो रहे थे। यह सोचकर आश्चर्य होता है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेताओं को अपने देशभक्त सैनिकों की याद नहीं आई? ये कैसे प्रधानमंत्री हैं, जो खुद को देशभक्त कहते हैं, लेकिन सैनिकों की शहादत का सम्मान न कर, उनकी अवहेलना कर रहे हैं। ये शर्म की बात है।
Read also-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान का दौरा किया
कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। साल 2019 में भी पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। लेकिन मोदी जी उस दिन भी अपना महिमामंडन कर रहे थे, एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रहे थे। हमारे सैनिकों का खून बह रहा था, लेकिन मोदी जी की शूटिंग नहीं रुकी।कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि इस साल करीब 30 से ज्यादा आतंकी हमले हुए हैं और काफी सैनिकों ने अपनी जान गंवाई हैं। क्या ये सही है कि सैनिक देश के लिए अपना खून बहाते रहें और प्रधानमंत्री बेरुखी दिखाते रहें? मोदी जी आप किस चीज का जश्न मना रहे थे, आपने ऐसा क्या काम किया था? आप अपने ही लोगों के बीच अपना महिमामंडन क्यों कर रहे थे?
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
