Donald Trump Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह के लिए डोनाल्ड ट्रंप कैपिटल हिल के लिए हुए रवाना

Trump Swearing Ceremony:

Donald Trump Oath Ceremony: व्हाइट हाउस में जो बाइडेन के साथ चाय पीने के बाद अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कैपिटल हिल के लिए रवाना हो चुके हैं। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद थीं। भारतीय समय के अनुसार, सोमवार रात 10:30 बजे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

Read also-ECI इस सप्ताह चुनाव प्रबंधन निकायों का सम्मेलन आयोजित करेगा

मंत्रिमंडल ने की शपथ ग्रहण में शिरकत-  संयुक्त राज्य अमेरिका का नया मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोमवार को यूएस कैपिटल पहुंच चुका है।डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, वे देश की संस्थाओं को नया आकार देने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि अमेरिका में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और जिल बाइडेन के साथ कैपिटल हिल के लिए रवाना हो चुकी हैं।

Read also-दिल्ली चुनाव में सियासत तेज, AAP, BJP और कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

बाइडेन के किया चाय पीने के लिए आमंत्रित- अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप सोमवार को कैपिटल हिल जाने से पहले जो बाइडेन के साथ चाय पीने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे।बाइडेन ने ट्रंप का स्वागत किया और फोटो खिंचवाई।भारतीय समय के अनुसार, सोमवार रात 10:30 बजे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

PM मोदी ने भेजा संदेश- विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र लेकर गए हैं। सूत्रों ने सोमवार को ये जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि जयशंकर सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे।ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे।सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर की मौजूदगी भारत की सामान्य परंपरा के अनुरूप है, जिसमें राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष दूत भेजे जाते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *