Driving In Fog: पिछले 2 तीन दिनों से लगातार रात में धुंध पड़ने से सड़क वाहन चलाने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । कैथल ट्रैफिक पुलिस द्वारा धुंध के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए वाहनों पर रिफ्लेकर स्टीकर लगाए जा रहे है और वाहन चालकों को धुंध के समय सड़क पर वाहन चलाते हुए वाहन की पीली लाइट्स जलाने और सड़क पर बनी सफेद पट्टी को देखकर वाहन चलाने के निर्देश दिए जा रहे है। धुंध पड़ने से जहां वाहन चालकों को बड़ी कठिनाई हो रही वहीं धुंध पड़ने से किसानों में खुशी की लहर है । गेहूं की फसल के लिए धुंध का पड़ना बेहद लाभदायक माना जाता है।
Read Also: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में दिखी विकसित छत्तीसगढ़ की झलक
बता दें कि कैथल ट्रैफिक पुलिस प्रभारी राज कुमार ने कहा कि भारी धुंध पड़ने से सड़क पर चलने वाले वाहनों में दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इस लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे है और वाहन चालकों को धुंध के समय वाहन की पीली लाइट्स जलाकर कर सड़क पर लगीं सफेद पट्टी का ध्यान रख कर चलना चाहिए । इस बारे में वाहन चालकों को निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि सड़क दुर्घटनाएं न हो सके।
Read Also: CM आतिशी ने गुरुवार को सुंदर नगरी इलाके में किया स्कूल का उद्घाटन
इसके साथ ही नागरिकों और वाहन चालकों ने कहा कि धुंध के कारण सड़क पर वाहन चलाने में बड़ी परेशानी हो रही है ट्रैफिक पुलिस वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इस से सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। सड़क पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी ने कहा कि वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने को कह रहे है और ट्रैफिक में जाम को दूर करवाते है और वहां चालकों को लाइट जलाकर वहां चलने की अपील करते है
साथ ही खेत में काम कर रहे किसान ने कहा कि धुंध के पड़ने से वह बहुत खुश है क्योंकि धुंध पड़ने से उनके खेतों में गेहूं की फसल को बहुत लाभ पहुंचता है। उन्होंने कहा कि धुंध पड़ने से गेहूं की फसल में फ़ुटाव अच्छा हो जाता है और गेहूं की फसल का उत्पादन अच्छा होता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

