यमुनानगर( राहुल सहजवानी): गृह मंत्री अनिल विज की हौंसला अफजाई के बाद जिला पुलिस के नशा मुक्ति अभियान को और बल मिला है, यमुनानगर 12 बेड के ड्रग डीएडिक्शन वार्ड का कल सिविल अस्पताल में किया जाएगा उद्घाटन, जिला यमुनानगर पुलिस की नशा मुक्ति मुहिम की मेहनत रंग ला रही है, नशा मुक्ति अभियान की अगुवाई एसपी कमलदीप गोयल कर रहे है, जिले के सिविल अस्पताल में ड्रग डीएडिक्शन वार्ड बनाया जा रहा है और जिसका शुभारंभ कल किया जाएगा, एसपी कमलदीप गोयल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यमुनानगर के सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया के साथ सिविल अस्पताल में तैयार किये जा रहे ड्रग डीएडिक्शन वार्ड का दौरा किया और सभी व्यवस्थाओं को चेक किया।
READ ALSO बस और रेलवे स्टेशन पर होगी आरटी-पीसीआर जांच, मास्क पहनना होगा अनिवार्य
एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री व गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात हुई थी, उनसे ड्रग डीएडिक्शन सेंटर को लेकर चर्चा हुई थी, उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे, यमुनानगर के स्वास्थ्य विभाग ने कल ही इसके लिए तैयारी कर ली थी, आज सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने सिविल अस्पताल में बुलाया था और आज हमने सिविल अस्पताल का दौरा किया और आज हमने सिविल अस्पताल इसमें हमने एक वार्ड निर्धारित किया है।
यहां पर ड्रग डीएडिक्शन सेंटर स्थापित किया जाएगा, 12 बेड के इस डीएडिक्शन सेंटर का उद्घाटन कल किया जाएगा, उन्होंने बताया कि ड्रग डे एडिक्शन सेंटर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी, क्योंकि अक्सर देखने में आता है, जो मरीज यहां दाखिल होते हैं, वह अपने बेड से इधर-उधर ना जाए कुछ जरूरत पड़ने पर ही जा सकते है।

इसलिए यहाँ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, वही उन्होंने बताया कि एनजीओ जो नशा मुक्ति अभियान से जुड़े उनका रोल शुरू से ही इस मुहिम में है, जो मरीज आएंगे वह एनजीओ के माध्यम से ही आएंगे और जो लोग मरीजो लेकर आएंगे, उनको अपने पेशेंट से इंटरेक्ट करने का पूरा मौका दिया जाएगा, ताकि उनके अंदर का जो मोटिवेशन है वह बना रहे और जिस प्रकार से हमारी आर्ट ऑफ लिविंग की टीम है उसके सदस्य वार्ड में आकर उन को जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि कुछ दवाइयां है जिन की उपलब्धता बहुत कम है इसके बारे में भी माननीय स्वास्थ्य मंत्री से बात की गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

