Economy: भारत अब सिर्फ सॉफ्टवेयर और मैन्युफैक्चरिंग में ही नहीं, बल्कि मनोरंजन की दुनिया में भी ग्लोबल पावरहाउस बनने की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारते हुए, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देशों पर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। देश में ‘कॉन्सर्ट इकोनॉमी’ को बढ़ावा देने के लिए Live Events Development Cell (LEDC) का गठन किया गया है। आखिर क्या है यह सेल और कैसे यह आपकी जेब और देश की अर्थव्यवस्था को बदलने वाला है? Economy
Read also- वैष्णो देवी यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावाट, वजह जान चौंक जाएंगे आप
भारत में लाइव इवेंट्स का बाजार अब किसी छोटे उद्योग जैसा नहीं रहा। साल 2024 में यह मार्केट 20,861 करोड़ रुपये का था, जो 15% की रफ्तार से बढ़ रहा है। लेकिन असली क्रांति की शुरुआत हुई मई 2025 के WAVES Summit से, जहाँ प्रधानमंत्री मोदी ने लाइव एंटरटेनमेंट को रोजगार और पर्यटन का मुख्य इंजन बताया था।इसी विजन को पूरा करने के लिए मंत्रालय ने LEDC बनाया है। यह सेल केंद्र और राज्य सरकारों, इंडस्ट्री विशेषज्ञों और इवेंट कंपनियों को एक मंच पर लाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा होगा ‘सिंगल विंडो क्लीयरेंस’। यानी अब बड़े इवेंट्स के लिए आयोजकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे।Economy
Read also- Bellary: कर्नाटक में बैनर विवाद पर गरमाई सियासत, BJP विधायक जनार्दन रेड्डी के खिलाफ FIR दर्ज
रोजगार की लहर: वर्तमान में यह सेक्टर 1 करोड़ (10 Million) नौकरियां दे रहा है। लक्ष्य है इसे 1.5 से 2 करोड़ तक ले जाना।शहरों का उदय: अब सिर्फ दिल्ली-मुंबई नहीं, बल्कि छोटे शहर बाजी मार रहे हैं।विशाखापत्तनम: 490% की रिकॉर्ड ग्रोथ!वडोदरा: 230% ग्रोथ।पूर्वोत्तर भारत: शिलॉन्ग में 213% और गुवाहाटी में 188% का उछाल देखा गया है।साल 2025 भारत के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। एनरिक इग्लेसियस जैसे ग्लोबल स्टार्स से लेकर अरिजीत सिंह और ए.आर. रहमान के मल्टी-सिटी टूर्स ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय दर्शक अब लाइव अनुभव के लिए तैयार हैं। ‘बुक माई शो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 लाख से ज्यादा लोगों ने सिर्फ इवेंट देखने के लिए एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा की।Economy
इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार ने ‘जोमैटो’ के District जैसे प्राइवेट प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाया है। इसका असर हाल ही में Rolling Loud India 2025 में दिखा, जहाँ एक वीकेंड में 65,000 लोग उमड़े।LEDC का लक्ष्य स्पष्ट है—भारत को 2030 तक दुनिया के टॉप 5 लाइव एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन में खड़ा करना। इससे न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय टैक्सी ड्राइवरों से लेकर होटल मालिकों और तकनीक विशेषज्ञों तक, हर किसी के लिए कमाई के नए रास्ते खुलेंगे। यह भारत की ‘सॉफ्ट पावर’ का नया दौर है।” Economy
