Delhi Assembly Election: चुनाव आयोग ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा। 8 फरवरी 2025 को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ दिल्ली में चुनावी शेड्यूल की घोषणा की है।
Read also-Politics: दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने Voters से की ये खास अपील
दिल्ली में चुनाव की अधिसूचना- 10 जनवरी को जारी होगी।नामांकन की आखिरी तारीख- 17 जनवरी होगी वही नामांकन पत्रों की जांच- 18 जनवरी को होगी जबकि नाम वापसी का अंतिम दिन- 20 जनवरी को होगा।मतदान की तारीख- 5 फरवरी मतगणना की तारीख- 8 फरवरी को होगी।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम पर यह सवाल उठाए गए कि शाम पांच बजे के बाद कैसे मतदान का आंकड़ा बढ़ जाता है?मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वोटिंग खत्म होने के समय फॉर्म 17-सी दिया जाता है। जब शाम 7:30 बजे तक अधिकारी तक सारी मशीनें इकट्ठा करता है, तब उसके मतदान केंद्र का अंतिम आंकड़ा पता चल पाता है, जबकि हमसे कहा जाता है कि छह बजे ही आंकड़ा बता दें। लोग ये भूल जाते हैं कि दुनिया के बड़े देशों में तो एक-एक महीना मतगणना चल रही है।
Read also-Bollywood: एक्शन में मुंबई पुलिस, बढ़ाई गई सलमान की सुरक्षा.. बालकनी में लगाए Bulletproof ग्लास
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम को लेकर लेकर उठ रहे सवालों और वोट काटे जाने को लेकर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि फॉर्म सात के बिना नाम नहीं हटाया जा सकता चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारतीय मतदाता बेहद जागरूक हैं।मतदाता सूचियों को लेकर अब भी कहानियां चल रही हैं इसके कई चरण हैंजिसमें राजनीतिक दल और उम्मीदवार हमारे साथ रहते हैं।राजीव कुमार ने कहा कि जितने भी दावे और आपत्तियां आती हैं उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है।
ईवीएम को फुल प्रूफ बताते हुए चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सात-आठ दिन पहले ईवीएम तैयार की जाती हैं।इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीख से सात या आठ दिन पहले चेक की जाती हैं। उसी दिन नई बैटरी डाली जाती है।फिर सील करके रखी जाती हैं।पोलिंग वाले दिन ही ईवीएम की सील तोड़ी जाती हैं इसके बाद मॉक पॉल होता है ।चुनाव के प्रक्रिया के बाद फिर से सील की जाती हैं ।मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर राजीव कुमार का दिल्ली चुनाव आखिरी चुनाव होगा इसके बाद को सेवानिवृत हो जाएंगे इस मौके पर राजीव कुमार ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान तमाम चुनौतियों का सामना किया है और अब कुछ दिन वह एकांतवास में बिताएंगे।बहरहाल दिल्ली में चुनावी बिगुल बज गया है और इसी के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी,बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक बड़ी त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई देखने को मिलेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
