(सुनील जिंदल): भले ही बीजेपी ने जिला परिषद और ब्लाक समिति के चुनाव पार्टी सिंबल पर न लड़े हो मगर सभी जगह बीजेपी के जिला परिषद और ब्लाक समिति के चेयरमैन बन रहे है। वहीं आज गोहाना ब्लाक समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के लिए चुनाव हुआ। गोहाना ब्लाक समिति के 9 नवंबर को मतदान के बाद 28 दिसंबर को रिजल्ट आने के बाद विजयी सदस्य घोषित किए गए थे। गोहाना ब्लाक में कुल 24 ब्लाक समिति के सदस्य चुन कर आए थे। आज गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व में चुनाव सम्पन्न हुआ है। गोहाना ब्लाक के चेयरमैन बीजेपी समर्थित प्रदीप ने कब्जा किया है जबकि वाइस चेयरमैन के लिए भी बीजेपी समर्थित उमीदवार कविता ने बाजी मारी है।
आशीष वशिष्ठ एसडीएम गोहाना ने बताया कि गोहाना ब्लाक समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव हुआ है। चेयरमेन पद के लिए दो उमीदवारो ने नामांकन दाखिल किया था, जिस में प्रदीप को 24 में से 16 वोट मिले है। जबकि दूसरे उमीदवार अजमेर को 24 में से 8 वोट मिले, इस दौरान प्रदीप को गोहाना ब्लॉक का चेयरमेन नियुक्त किया है। इसी तरहे वाईस चेयरमैन पद के लिए ब्लॉक समिति सदस्य कविता, जितेन्द्र कुमार व रजनी ने अपने नामांकन दाखिल किए, जिसमें कविता को 12, जितेन्द्र कुमार को 08 तथा रजनी को 04 वोट प्राप्त हुए। वाइस चेयरमैन कविता को बनाया गया है। नवनियुक्त चेयरमेन व वॉइस चेयमैन को एसडीएम ने बधाई देते हुए अपने अपने क्षेत्र में बिना भेदभाव के बढ़िया काम करवानेको कहा ताकि गांव का विकास हो सके।
Read also: छत्तीसगढ़ के लोक तिहार: दान की महान संस्कृति का परिचायक ‘छेरछेरा’ (मां शाकंभरी जयंती)
वहीं नवनियुक्त चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने कहा गांव के विकास के लिए वे कार्य करेंगे जनता ने जो उन पर भरोसा दिया उनके वादों पर पूरा खरा उतरेंगे। वहीं इस मोके पर बीजेपी पार्टी के जिला अध्यक्ष बीजेपी ने भी चुन कर आए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को बधाई दी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

