यूपी में होली पर अश्लील गानें बजाने पर सीएम योगी ने लगाया बैन, गाइडलाइन जारी करते हुए दी कड़ी चेतावनी

CM Yogi strict instructions, यूपी में होली पर अश्लील गानें बजाने.....| Total tv

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने होली के मौके पर अश्लील गाने बजाने पर बैन लगा दिया है। साथ ही होली के त्यौहार के लिए नई गाइडलाइन जारी करते हुए सख्त निर्देश भी दिये हैं। दरअसल मार्च के शुरु होते ही त्यौहारों का आना भी शुरु हो गया है। बता दें कि पहले होली, फिर शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज, चैत्र नवरात्र और राम नवमी सब आने वाले है। तो ऐसे में योगी सरकार ने अब कमर कस ली है। ताकि होली के त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं जा सकें। इसलिए योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ट अधिकारियों, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनान पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की और कड़े निर्देश दिए।  CM Yogi strict instructions

बता दें कि सीएम योगी ने कहा कि अगले हफ्ते त्यौहार के कारण अनेक स्थानों पर शोभायात्राओं का आयोजन होगा। दरअसल कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सीएम योगी ने अपने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं। तो ऐसे में, “हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। पिछले छह साल से प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं. इस क्रम को आगे भी बनाये रखना होगा। पर्व-त्योहार में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। धार्मिक परंपरा/आस्था को सम्मान दें, किंतु अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी। आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए”।

Read also:- सीएम केजरीवाल पहुंचे ओखला लैंडफिल साइट, बताया कब खत्म होंगे ‘कूड़े के पहाड़’

बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि शरारतपूर्ण बयान जारी करने और माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों को कत्तई बख्सा नही जाएगा और उनसे साथ कड़ाई से पेश किया जाएंगा। साथ ही सीएम ने कहा कि होली के मौके पर शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक रूप से उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं। ऐसे मामलों पर नजर रखें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App      

CM Yogi strict instructions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *