Election: अमेरिका में 5 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। आम चुनाव से 5 दिन पहले बुधवार तक करीब 60 मिलियन लोग मेल-इन-वोट या व्यक्तिगत रूप से अर्ली वोट के जरिये मतदान कर चुके थे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कड़ा मुकाबला है।
Read Also: Catch Fire: दिवाली की रात राजनगर एक्सटेंशन की इस सोसाइटी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
अमेरिकी में जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहे हैं यहां रह रहे भारतीय मूल के लोग अपनी राय रख रहे हैं। यहां इमिग्रेशन , अर्थव्यवस्था और गर्भपात जैसे मुद्दे अहम चर्चा में हैं। कमला हैरिस के लिए भारतीय मूल के लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। इसकी वजह ये है कि उनकी मां कभी भारत से आकर अमेरिका में बस गई थीं।
Read Also: Singham Again: मूवी की प्रशंसा करते दिखे दर्शक, कर डाली ये भविष्यवाणी
खालिस्तान का मुद्दा भी वहां चर्चा में है, जिसका असर भारत और अमेरिका दोनों पर है। पिछले साल अमेरिका में आठ मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है, जिनके पीछे कथित तौर पर खालिस्तान से जुड़े लोगों को हाथ बताया गया। इसके अलावा सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर भी हमला हुआ था। आर्थिक नीतियां भी विवाद का मुद्दा हैं। कुछ भारतीय अमेरिकी अपना समर्थन डेमोक्रेट से रिपब्लिकन की ओर शिफ्ट कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

