Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कुछ देर फायरिंग हुई। ये जानकारी अधिकारियों ने दी।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू मे सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
Read Also: सावधान! मोबाइल फोन का अधिक यूज करने से हो सकते है ये नुकसान, बरतें सावधानी
उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों से आमना सामना हो गया और दोनों ओर से कुछ देर फायरिंग हुई।’’पिछले दो महीनों के दौरान किश्तवाड़ के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई है।तेरह सितंबर को छतरू के नैदघाम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए थे।
Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गांधी जयंती पर संसद भवन परिसर में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के गांव कोग-मंडली में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।जम्मू, उधमपुर, सांबा, बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter