Encounter In Masaurhi : बिहार के पटना जिले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात अपराधी परमानंद यादव का हाफ एनकाउंटर हुआ है। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एनएच-22 के लाला बीघा के पास की है। यहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात अपराधी परमानंद यादव के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गईपुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में आरोपी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।Encounter In Masaurhi
Read also- मनरेगा की बकाया राशि को लेकर डिंडीगुल के ठेकेदारों ने किया धरना प्रदर्शन
पुलिस ने मौके से उसकी बाइक और एक पिस्तौल बरामद की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इसमें अपराधी परमानंद यादव के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पटना पुलिस ने बेऊर इलाके से कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिनकी निशानदेही पर परमानंद यादव की लोकेशन मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।Encounter In Masaurhi
Read also- मनरेगा की बकाया राशि को लेकर डिंडीगुल के ठेकेदारों ने किया धरना प्रदर्शन
पटना शहर के एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया, “संदिग्ध का नाम प्रमानंद यादव है, जो झारखंड के लातेहार का निवासी है। अभी तक पता चला है कि उसका संबंध राहुल सिंह गिरोह से है और माना जा रहा है कि इस गिरोह का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी है। (Encounter In Masaurhi ) फिलहाल पुलिस बिश्नोई गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
