दिग्गज अभिनेता रजनीकांत के 74वें जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता

Entertainment: Lots of congratulations poured in for veteran actor Rajinikanth on his 74th birthday. Rajinikanth Birthday, Rajinikanth Birthday, Rajinikanth's statue, Rajinikanth's fans, Rajinikanth's age, Rajinikanth 74th birthday, Rajinikanth fans, Rajinikanth fans pour milk, Rajinikanth statue, #rajnikantbirthday, #superstar, #Thalaivar, #Rajnikanth, #rajnikantstyle, #Rajnikant, #rajnikanthfans, #entertainment, #bollywood, #South, #southmovie, #MKStalin

Entertainment: तमिल अभिनेता और भारतीय सिनेमा के सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक रजनीकांत गुरुवार को 74 साल के हो गए। इस मौके पर आम से लेकर खास लोगों ने रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। ‘एक्स’ पर पोस्ट में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा, “मेरे अजीज दोस्त और दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिन्होंने सीमाओं को पार कर अपने अभिनय और शैली से सभी लोगों को अपना दिवाना बनाया है!”

Read Also: “महाकुंभ में जम्मू कश्मीर के CM और उप-राज्यपाल को न्योता”, मेले में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद!

पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) महासचिव ए. के. पलानीस्वामी ने भी ‘एक्स’ के जरिए अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे दोस्त और अभिनेता राजनीकांत को जन्मदिन की बधाई, जिनके अद्वितीय अभिनय कौशल के कारण विश्वभर में उनके प्रशंसक हैं और जिनके आस-पास रहना हमेशा खुशी देता है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने पोस्ट में अपने प्रिय मित्र, पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रजनीकांत की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि वो और भी ऊंचाइयां छूएं। अभिनेता-राजनेता कमल हासन और विजय और अभिनेता एस. जे. सूर्या ने भी एक्स पर रजनीकांत को सफलता, अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और एक बेहतरीन वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

Read Also: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने गुकेश को सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने पर बधाई दी

रजनीकांत ने फिल्मों में दमदार और प्रभावशाली एक्टिंग के दम पर सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 12 दिसंबर, 1950 को जन्मे रजनीकांत का सफल करियर पांच दशकों से ज्यादा लंबा है। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में फिल्में की हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके प्रशंसक कार्तिक ने मदुरै के तिरुमंगलम में अरुलमिगु श्री रजनी मंदिर की स्थापना की और 11 दिसंबर को उसमें रजनीकांत की प्रतिमा स्थापित की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *