Entertainment News: तमिल एक्टर थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म का टाइटल सामने आ गया है। विजय जल्द ही फिल्म ‘जन नायगन’ में नजर आएंगे। अभिनेता ने खुद रविवार 26 जनवरी को सोशल मीडिया पर फिल्म के नाम का खुलासा किया।
Read Also: संभल के अमरपति खेड़ा में पुरातात्विक महत्व के मिले नए सामान
बता दें, टाइटल और फर्स्ट लुक फिल्म के बैनर केवीएन प्रोडक्शंस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर रिलीज किया गया। इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘हम उसे #जननायगन #थलपति69फर्स्टलुक कह रहे हैं।’ पोस्टर में विजय एक सफेद ड्रेस पहने हुए हैं और अपने फैंस के साथ एक सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Read Also: महाकुंभ मेले में अखिलेश यादव की धार्मिक यात्रा, संगम में लगाई 11 डुबकी
इस फिल्म के डायरेक्टर एच. विनोथ हैं, तो काफी प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है साथ ही केवीएन प्रोडक्शंस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म की घोषणा के समय फिल्म का नाम #थलपति69 रखा गया था और ये 50 साल के थलपति विजय की 69वीं फिल्म होगी। विजय के फैन के मुताबिक ‘जन नायगन’ विजय की ‘आखिरी फिल्म’ होगी। इसके बाद वो अपनी नीति जिंदगी पर ध्यान देंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
