बॉलीवुड में अपनी उम्दा कला से नाम बनाने वाले कलाकार अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आज 80 साल के हो गए है। बिग बी का ये जन्मदिन बेहद ही खास तरीक़े से मनाया जा रहा है। बिग बी को उनके फैंस ने जमकर बधाई दी है। फैंस का क्रेज पूरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखा जा रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। 11 अक्टूबर 2022 मंगलवार को अमिताभ पूरे 80 साल के हो गए हैं। बिग बी को ऐसे ही बॉलीवुड का शहंशाह नहीं कहा जाता है। अमिताभ पिछले पांच दशकों से लोगों के दिलों पर राज़ कर रहे हैं। अपने अब तक के इस फिल्म करियर में अमिताभ ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
फिल्मों में उनके बेहतरीन अंदाज और कला के दीवाने आम जनता ही नहीं बल्कि राजनेता भी है। इसी मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के माध्यम से उनके जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा है अमिताभ बच्चन जी को 80वें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। वह भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्मी हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध और मनोरंजन किया है। वह लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।
80वें बर्थडे पर अमिताभ बच्चन नेअपने फैंस को सरप्राइज दिया आधी रात जलसा के बाहर खड़े फैंस से मुलाकात की। अमिताभ के जन्मदिन की खुशी में फैंस ने जलसा के बाहर केक काटकर महानायक का जन्मदिन मनाया। अपने प्रशंसकों की खुशी में शामिल होने के लिए अमिताभ खुद बंगले के बाहर आए और फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात का बिग बी का वीडियो वायरल हो रहा है। अमिताभ के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी नजर आईं।
Read also:केजरीवाल सरकार की दिल्लीवासियों के लिए बड़ी सौगात
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बिग बी के फैंस के लिए ये दिन किसी फेस्टिवल से कम नहीं है। अमिताभ बच्चन ने भी अपने इन्हीं फैंस का ध्यान रखते हुए उन्हें सरप्राइज किया। बिग बी ने आधी रात को जलसा के बाहर खड़े अपने फैंस से मुलाकात की। सभी का अभिवादन लिया और उन्हें शुक्रिया कहा जलसा पर देर रात सैकड़ों समर्थक इकट्ठा होने लगे थे। किसी के हाथ में केक था तो किसी के हाथ में बैनर। लोग अमिताभ बच्चन के डायलॉग बोल रहे थे। कुछ फैंस उनके गानों को गुनगुना रहे थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
