हरियाणा के फरीदाबाद से नकली नोट बनाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी पंजाब के निवासी हैं। इनसे सात लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए हैं। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है।
Read Also: सैफ अली खान को लेकर सोहा अली खान ने कहा- वो अब ठीक हो गए हैं और काम पर वापस आ गए हैं
ACP अमन यादव ने बताया कि, “फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच को अभी कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी कि शहर के अंदर कुछ लोग हैं जो नकली नोटों को चलाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उसी संदर्भ में क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए योगेश और विष्णु नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनसे एक लाख 94 हजार रुपये के 500 रुपये के नोट बरामद किए गए थे। उस संदर्भ में एफआईआर नंबर 95 सदर बल्लभगढ़ पुलिस स्टेशन में एक अप्रैल को दर्ज की गई थी। इन दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”
इस रैकेट का मास्टरमाइंड एक प्रिंटिंग प्रेस में पार्ट टाइम डिजाइनर के तौर पर काम करता था और स्याही और प्रिंटर की मदद से अपने घर पर नकली नोट तैयार करता था। आगे की जांच जारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

