Sarwan Singh Pandher: पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बुधवार को कहा कि पुलिस ने कुछ किसान नेताओं को हिरासत में लिया है।जो नवदीप सिंह को जेल से रिहा होने के बाद सम्मानित करने के लिए अंबाला गए थे। किसानों के 13 फरवरी के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के संबंध में दर्ज एक मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जमानत दिए जाने के बाद किसान कार्यकर्ता नवदीप सिंह अंबाला सेंट्रल जेल से बाहर आ चुके है।
Read also-हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, अग्निवीरों को पुलिस की नौकरी में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
28 मार्च को पुलिस ने किया गिरफ्तार- किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि अंबाला पुलिस ने कुछ किसान नेताओं को हिरासत में लिया जो नवदीप सिंह को जेल से रिहा होने के बाद शंभू बॉर्डर पर सम्मानित करने के लिए अंबाला गए थे।नवदीप सिंह को हरियाणा पुलिस ने दंगा और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न आरोपों में 28 मार्च को मोहाली से गिरफ्तार किया था। वो करीब चार महीने बाद मंगलवार शाम को जेल से बाहर आए।
सरवन सिंह ने दिया ये बयान –किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा अभी दो दिन का मोर्चा था अंबाला का क्योंकि नवदीप को रात रिहा कर दिया गया तो उसको जो हमने कैंसल रात कर दिया था दल्लेवाल साहब की वीडियो आई थी तो जो अंबाला की मंडी थी वहां लोगों ने इकट्ठे होकर नवदीप का सम्मान करके उसके बाद शंभू बॉर्डर पर आना था। तो ये विक्ट्री मार्च के लिए जो लोग अंबाला मंडी में पहुंचे हैं, उनमें जसविंदर सिंह लोंगोवाल बड़े लीडर थे, अमरजीत सिंह बोहड़ी और उनके साथ 25-30 और भी किसान थे तो हरियाणा अंबाला पुलिस ने उन सबको गिरफ्तार कर लिया कि मंडी में भी नहीं इकट्ठे होने देंगे।
Read Also: छपरा में ट्रिपल मर्डर, पिता के साथ 2 बेटियों की हत्या, मां ने भागकर बचाई जान
सरकार को किसान वोट से देंगे जवाब- देख लीजिए अब सैनी सरकार, मोदी सरकार, अब आप किसानो को कहते है कि आपको पीसफुली आंदोलन करने का हक है। मंडी में भी इकट्ठे नहीं होने दिया तो अब आप देख लें किस किस्म का कहर किया जा रहा है। इसका जवाब तो अब जो इलेक्शन हरियाणा में आ रहे है किसान इसका जबाब देगें। जो जुल्म हमारे ऊपर किया जा रहा है, तो हम कहते हैं पीसफुली आंदोलन करने का हक दिया जाए।
