Farmer Protest: पंजाब के पटियाला में गुरुवार को पीएम मोदी की रैली की ओर बढ़ रहे किसानों को पुलिस और सुरक्षा बलों ने रोक दिया।प्रदर्शनकारी किसान लंबे समय से एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर उन्होंने विरोेध प्रदर्शन की योजना बनाई।एडीजीपी एस. पी. एस. परमार ने कहा, “किसी भी हालत में किसानों को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”
Read also- Bihar: बोधगया के महाबोधि मंदिर में धूमधाम से मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा
वही, प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि वो अपनी मांगों को प्रधानमंत्री के सामने रखना चाहते हैं।उन्होंने कहा, “हम तो बात करने के लिए दिल्ली जा रहे थे। तीन-साढ़े तीन महीने हमें दिल्ली जाने से रोका गया। अब इलेक्शन का दौर चल रहा है, पटियाला में महारानी परनीत कौर की हिमायत में मोदी साहब यहां आ रहे हैं। वो तो हम से 10 साल से मन की बात कर रहे हैं, हम उनसे अपने दिल की बात उनसे करने जा रहे हैं। किसानों का इतना बड़ा डर उनको लगा कि पटियाला से 16 किलोमीटर दूर प्रशासन ने हमें रोक लिया।”पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट पर एक जून को वोटिंग होगी
Read also- Sports: पेरिस ओलंपिक से पहले लक्ष्य सेन और पी. वी. सिंधू विदेश में लेंगे ट्रेनिंग, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी
प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा हम तो बात करने के लिए दिल्ली जा रहे थे। तीन-साढ़े तीन महीने हमें दिल्ली जाने से रोका गया। अब इलेक्शन का दौर चल रहा है, पटियाला में महारानी परनीत कौर की हिमायत में मोदी साहब यहां आ रहे हैं। वो तो हम से 10 साल से मन की बात कर रहे हैं, हम उनसे अपने दिल की बात उनसे करने जा रहे हैं। किसानों का इतना बड़ा डर उनको लगा कि पटियाला से 16 किलोमीटर दूर प्रशासन ने हमें रोक लिया और हम शांति पसंद लोग हैं। यहीं हमारा प्रोटेस्ट आपके माध्यम से चल रहा है। हम यहां मोदी का काले झंडो से विरोध कर रहे हैं। विरोध इसलिए कर रहे हैं कि जो एमएसपी का इसने वादा किया था, वो यहां से भाग निकला। हम उसको ऐसे भागने तो नहीं देंगे, जो भी सरकार आएगी, वो मुद्दा हमारा ज्यों का त्यों रहेगा।
“हम किसानों का श्राप है। हम क्योंकि किसान देश का पेट भरते हैं। हम को ऐसे क्यों रोला जा रहा है। हम पेट भरने वालों को क्यों रोला जा रहा है। इतनी कड़कती धूप में यहां रोक दिया। ना यहां पानी है ना यहां चाय है।हम आगे जा रहे थे, आगे जाएंगे। हम देखेंगे जेल में डालें, हमारे ऊपर लाठी चार्ज करें, जो भी करें हम आगे जाने की कोशिश करेंगे।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter