कृषि क़ानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़े। वहीं, सिंघु बॉर्डर के बाद टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया है। पुलिस किसान नेताओं से बातचीत में जुटी है। किसानों अपनी बात पर अड़े हुए हैं।
कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए हजारों किसानों की भीड़ सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच चुकी है। सभी बॉर्डरों पर जहां देखो वहां किसान और उनके ट्रैक्टर ही दिखाई दे रहे हैं।
बॉर्डरों पर ट्रैक्टर मार्च को लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं। साथ ही आतंकी हमले के इनपुट्स के बीच व किसानों के आंदोलन को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस और किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए करनाल बाईपास पर एक अस्थायी दीवार खड़ी की गई है। गाड़ियों को राजधानी में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।
दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर पर केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली के लिए तिरंगे के साथ किसान तैयार हैं।
पुरुषों के अलावा ट्रैक्टर रैली में महिलाएं भी शामिल होंगी। रैली में शामिल हो रही खान ने दावा किया कि आज की परेड में करीब 500 महिलाएं भी मौजूद रहेंगी।
किसान संगठनों का कहना था कि बिना रजिस्ट्रेशन, डीएल और आधार कार्ड के किसी भी ट्रैक्टर को मार्च में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही है। जगह-जगह काउंटर बनाकर मार्च में शामिल होने वाले ट्रैक्टर चालकों का रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
