Farmers Protest : पंजाब पुलिस ने बुधवार को किसानों के चंडीगढ़ मार्च को देखते हुए पटियाला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।एसपी रविंदर सिंह ने बताया कि यहां बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और जांच चल रही है। हम सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को आवाजाही में कोई परेशानी न हो...Farmers Protest
Read also –सर्वदलीय बैठक में बोले MK स्टालिन- लोकसभा सीटों के परिसीमन का आधार 1971 की जनगणना होनी चाहिए
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों को बुधवार से अपनी मांगों के समर्थन में शुरू होने वाले हफ्ते भर के धरने के लिए चंडीगढ़ जाने से रोक दिया गया। पंजाब में कई जगहों पर बैरिकेड्स और चेकपॉइंट लगाए गए और केंद्र शासित प्रदेश के सभी प्रवेश बिंदुओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।30 से अधिक किसान संगठनों के मोर्चे ने अपनी मांगों के समर्थन में पांच मार्च से चंडीगढ़ में धरने का ऐलान किया था।
Read also –अभिनेत्री नयनतारा ने प्रशंसकों से की अपिल, ‘लेडी सुपरस्टार’ नहीं केवल नयनतारा कहकर पुकारें…
पटियाला एसपी रविंदर सिंह ने कहा कि हम यातायात को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि संयुक्त किसान मोर्चा ने चंडीगढ़ तक मार्च का ऐलान किया है। यहां बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और चेकिंग चल रही है। हम सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को अपनी आवाजाही में कोई परेशानी न हो।