(योगेंद्र सैनी): झज्जर जिले के गांव बादली हलके से विधायक डॉ कुलदीप वत्स ने परिवार पहचान पत्र, विधवा पेंशन, बुजुर्गों की पेंशन व बीपीएल कार्ड को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अपने कार्यालय से भारी तादाद में कार्यकर्ता व ग्रामीण क्षेत्र से परिवार पहचान पत्र व पेंशन को लेकर परेशान महिला व बुजुर्ग के साथ पहुंचे।
बादली विधायक कुलदीप वत्स के विरोध प्रदर्शन में पहुंच कर दिया अपना समर्थन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यालय से लघु सचिवालय पहुंचे। उन्होंने कहां की हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र को लेकर गरीब लोगों के राशन कार्ड बीपीएल कार्ड, विधवा पेंशन व बुजुर्ग पेंशन सब कुछ छीन लिया। सरकार से अनुरोध करते हुए विधायक ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और गवर्नर के नाम जिला उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि एक बार दोबारा से सर्वे कराकर जो जरूरतमंद लोग हैं उन लोगों की बीपीएल कार्ड बुजुर्ग पेंशन विधवा पेंशन यह सब इन्हें मूलभूत सुविधाएं हैं इन्हें उपलब्ध करा दी जाए। ताकि गरीब आदमी अपना घर का गुजर-बसर आराम से कर सके। साथ ही सरकार की योजनाओं सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन से अपना जीवन यापन कर सके।
Read also: कंझावला अंजलि मौत मामले में हुआ एक और खुलासा, पुलिस को मिली विसरा रिपोर्ट
जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया कहा कि 2024 में हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा की सरकार कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। सरकार बनते ही परिवार पहचान पत्र को खत्म कर दिया जाएगा और बुजुर्गों की पेंशन को 61000 रुपए कर दिया जाएगा। सिलेंडर के दाम भी आधे कर दिए जाएंगे, जरूरतमंद लोगों के बीपीएल कार्ड तुरंत बना दिए जाएंगे, गरीब लोगों को इस तरह से कांग्रेस सरकार ने पहले भी कभी परेशान नहीं किया था और ना आगे करेंगे जो गरीब लोगों की मूलभूत सुविधा होती है। जरूरत की चीजें उन्हें पूरा कराने मैं सरकार आगे रहेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

