FIDE Women’s Grand Prix: मौजूदा विश्व रैपिड चैंपियन ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी, ओलंपियाड स्वर्ण विजेता जीएम हरिका द्रोणावल्ली, जीएम वैशाली रमेशबाबू और दिव्या देशमुख समेत कई शीर्ष भारतीय शतरंज खिलाड़ी 13 से 24 अप्रैल तक यहां फिडे महिला ग्रैंड प्रिक्स के पांचवें चरण में शामिल होंगी।
Read also-Earthquake: भूकंप से हिला म्यांमार, छीनी 144 जिंदगियां… 700 से अधिक लोग हुए घायल
ये टूर्नामेंट महाराष्ट्र शतरंज संघ द्वारा आयोजित किया जाएगा और इसमें चीन की जीएम झू जिनर, रूस की पोलिना शुवालोवा, पोलैंड की एलिना काश्लिंस्की, बुल्गारिया की सलीमोवा नर्ग्युल, मंगोलिया की बटखुयाग और जॉर्जिया की मेलिया सालोम भी शामिल होंगी।फिडे ग्रैंड प्रिक्स सीरीज में 14 शीर्ष खिलाड़ी शामिल होंगे, जिन्हें सीरीज के पहले राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है और साथ ही छह वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होंगी। अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या वाइल्ड कार्ड एंट्री में शामिल हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter