उत्तर प्रदेश में छठे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई
। 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा।
Read Also CM योगी आदित्यनाथ आज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे
छठे चरण का मतदान 3 मार्च को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 11 विधानसभा क्षेत्रों सहित दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में होगा। दस जिलों में अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर कुशीनगर देवरिया और बलिया शामिल हैं। 11 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और 14 फरवरी को स्क्रूटनी की जाएगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 16 फरवरी होगी।
इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी, भाजपा नेता शलभ मणि त्रिपाठी, वर्तमान सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी, सपा नेता व दलबदलू लालजी वर्मा, स्वामी प्रसाद मौर्य नामांकन दाखिल करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
