Nirmala Sitharaman:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को श्रीलंका के पूर्वी बंदरगाह शहर त्रिंकोमाली का दौरा किया और वहां उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा का उद्घाटन किया।उद्घाटन समारोह में पूर्वी प्रांत के गवर्नर सेंथिल तोंडामन, श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले और एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा मौजूद रहे।शाखा का उद्घाटन करने के बाद सीतारमण ने एसबीआई की सराहना की और कहा कि अपनी 159 वर्षों से अहम मौजूदगी के साथ ये श्रीलंका का सबसे पुराना बैंक है। ये देश और विदेश में अपना कारोबार बढ़ा रहा है।निर्मला सीतारमण त्रिंकोमाली के प्रसिद्ध तिरुकोनेश्वरम मंदिर भी गई और पूजा-अर्चना की।
Read also-दिल्ली में जहरीली हुई हवा, ग्रैप-3 लागू… जानें कौन सी पाबंदियां लगेंगी
(Souce PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
