India vs Sri Lanka, 33rd Match: भारत ने जीता लगातार 7वां मैच, मात्र 55 रन बना पाई श्रीलंका की शर्मनाक हार

(सत्यम कुशवाह), India vs Sri Lanka, 33rd Match: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जिसके उपरांत पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के विस्फोटक खिलाड़ियों ने 50 ओवर की पारी खेल शानदार 357 रन बनाए थे और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतरी श्रीलंकाई टीम ने मात्र 55 रन ही बना पाए और 302 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, वहीं भारत ने इस शानदार जीत के साथ लगातार 7 मैच जीत लिए हैं। इस तरह भारत का विजय रथ विश्व कप हासिल करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।

आपको बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के धुरंधरों ने शानदार पारी खेलते हुए कुल 357 रन बनाए और इस तरह भारतीय टीम ने विरोधी टीम के सामने जीत के लिए 358 रनों का टारगेट दिया था। पहले बैटिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट आए, भारतीय टीम के लिए ये पहला झटका रहा। इसके बाद शुभमन गिल 92 रन की पारी खेलकर आउट हुए तो वहीं विराट कोहली 88 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे, श्रेयस अय्यर 82 रन की पारी खेलकर आउट हुए, केएल राहुल ने 21 रन और सूर्यकुमार यादव ने 12 रन बनाकर टीम का सहयोग किया, वहीं मोहम्मद शमी 2 रन बनाकर रन आउट हुए। रविंद्र जड़ेजा ने 35 रन की पारी खेली और आखिरी चरण में खेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 1 रन बनाया। इस तरह से भारतीय टीम ने 50 ओवर की पारी खेल 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए।

टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि “वर्ल्ड कप में अजेय है टीम इंडिया! श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत पर टीम को बधाई! यह असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता का प्रदर्शन था।”

Read Also: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्रीलंका के त्रिंकोमाली में एसबीआई की शाखा का किया उद्घाटन

गौरतलब है, भारतीय टीम ने विरोधी टीम श्रीलंका के सामने जीत के लिए 358 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन बड़ी मशक्कत करने के बाद श्रीलंकाई टीम ने 19.4 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 55 रन ही बना पाए। सबसे बड़ी बात तो ये रही कि इस मैच में श्रीलंकाई टीम के पांच खिलाड़ी तो शून्य पर पवेलियन लौट गए। भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर श्रीलंका को शर्मनाक हार का सामना कराया है। इस तरह भारत ने विश्व कप जीतने के लिए हो रहे मुकाबलों में अपना लगातार 7वां मैच भी जीत लिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *